कार ट्रेंड्स कार मॉल का भव्य उद्घाटन:अब एक ही छत के नीचे होगी कार से जुड़ी हर ज़रूरत का समाधान

0
382
Grand inauguration of Car Trends Car Mall
Grand inauguration of Car Trends Car Mall

जयपुर। ऑटोमोबाइल ब्रांड कार ट्रेंड्स ने जयपुर के पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर में भारत का पहला कार मॉल लॉन्च किया है। इस मॉल का उद्देश्य है – “एक ही छत के नीचे आपकी कार से जुड़ी हर ज़रूरत का समाधान”, जो न केवल सुविधाजनक है, बल्कि आधुनिक और भरोसेमंद भी है। कार ट्रेंड्स कार मॉल देशभर के कार मालिकों के लिए एक “वन स्टॉप ऑटोमोटिव सोल्यूशन” के रूप में काम करेगा। जिसमें कार मॉडिफिकेशन से लेकर डिटेलिंग, पेंटवर्क, एक्सेसरीज़, स्मार्ट की सॉल्यूशंस, मल्टीब्रांड वर्कशॉप्स, स्पेयर पार्ट्स और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

लॉन्च के अवसर पर कार ट्रेंड्स के एमडी और सीईओ प्रतीक जैन ने कहा, “कार ट्रेंड्स में हमारा लक्ष्य भारत में कार की देखभाल की धारणा को बदलना है। कार ट्रेंड्स 2016 में शुरू हुआ और आज वह नोएडा, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, बैंगलोर और गुड़गांव में सर्विस प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार हम ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स, एसेसरीज, स्मार्ट की-सॉल्यूशन, मल्टीब्रांड वर्कशॉप,कार मॉडिफिकेशन और प्रीमियम डिटेलिंग प्रदान करते हैं।

हम देश में भरोसेमंद, विश्वसनीय और अभिनव ऑटोमोटिव समाधान प्रदान करने वाले सबसे बड़े प्रदाता बनने का इरादा रखते हैं” इस मौके पर पूर्व आईपीएस अफसर एसके जैन, कार ट्रेंड्स के चेयरमैन एनके जैन, अध्यक्ष अंकित जैन, यश जैन, जेएचएस मीडिया ग्रुप के एमडी कोणार्क जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here