जयपुर। बाईस गोदाम हवा सड़क स्थित राजपुरोहित समाज भवन के नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन अनंत श्री ब्रह्म ऋषि ब्रह्मचर्य ब्रह्मसावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर गुरुदेव तुलछाराम महाराज के सानिध्य में उनके कर कमलों से हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें। उद्घाटन समारोह के पश्चात खासाकोठी स्थित होटल माया इंटरनेशनल में शाम 6 से रात 10 बजे तक गुरु महाराज का आशीर्वचन एवं महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष हनुमान सिंह घेवड़ा,मेजर जनरल नर सिंह पुनायता और पूर्व जज नरेंद्र लाडनूं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहें। आशीर्वचन एवं महाप्रसादी कार्यक्रम में भाजपा राजस्थान के उपाध्यक्ष मुकेश दधीच और जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित सिलोर ने भी शिरकत की। मंच संचालन विक्रम सिंह निम्बाड़ा ने किया। इस कार्यक्रम में करीब 15 सौ से 2 हजार लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।