जयपुर। समाज श्री सीताराम के द्वारा मन्दिर श्री सीताराम जी छोटी चोपड पर सीताराम जी को फ़ूल बंगले में बैठाकर बड़ी धूमधाम से फूल बंगला महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। फूल बंगला बनाने में निपुण भरत शर्मा पुजारी सतगुरु भवन उनिहारो के रास्ता के पुजारी भरत शर्मा ने अपनी हाथों से एक एक मोगरे कि कली से झरोखे मोर चिड़िया एवं अनेक प्रकार कि कला बिखेरते हुए बहुत सुंदर बंगला बनाकर ठाकुर श्री सीताराम जी को विराजमान किया। फूल बंगले में गुलाब जूही मोगरा के फूल वंदावन से मंगाकर सजाया।
समाज श्री सीताराम जी के अध्यक्ष नवल-किशोर झालानी ने बताया कि सीताराम जी को ठन्डे व्यंजन ओर फलों का भोग लगाया ठंडाई फालसे का जूस आमरस का भोग लगाया गया।
संस्था के रामबाबू झालानी ने बताया कि मन्दिर को फव्वारे एवं कनोज से खास केवड़ा गुलाब के इत्र से महकाया और संस्था के रामगोपाल बूसर, रामशरण हल्दिया, अवधेश पोद्दार, रामप्रसाद अग्रवाल, राधा गोपाल झालाणी, रामनारायण नाटाणी, कृष्णा कूलवाल, नारायण अग्रवाल, महेश भगत, अनुराग खेतान, ब्रज बिहारी, दूसाद, केशव अग्रवाल, ब्रजमोहन अग्रवाल, नन्द किशोर भुखमारिया, प्रदीप सेठी, राजाबाबू पाटोदिया, जुगल किशोर गोल्या, ओमप्रकाश कानूनगो, साक्षी गोपाल, हंस राज घीया, मनीष भुखमारीया, भंवरलाल अग्रवाल, सत्यनारायण गुप्ता, रमेश बिजली वाले, बल्लभ गोलया, गोबिंद झालाणी, सभी भक्तों ने फुल बंगले के पद गाकर रीझाया।
इस मौके पर निरखो फूलों का बंगला में श्री सियाराम विराजें छै, प्यारे की बाकी झांकी निरखलो, समाज श्री सीताराम जी की सखी समाज की कृष्ण अग्रवाल, उर्मिला झालानी, सुनीता अग्रवाल, राजकुमारी, सुशील शर्मा, राधा सरोज भुखमारिया, इन्द्रा, बीना खेतान, गायत्री, मुनी देवी ने भी नाचकर गाकर रीझाया । सायं 6 बजे से से सैंकड़ों भक्तों ने ठाकुर के दर्शन का लाभ लिया।