शिविर में 197 मरीजों की नेत्र जांच

0
184
Eye checkup of 197 patients in the camp
Eye checkup of 197 patients in the camp

जयपुर। शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था के तत्वावधान में संजय एंड ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन के सौजन्य से 149 वाँ निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर रविवार को विद्याधर नगर, सेक्टर-7 स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। शिविर में 197 मरीजों ने आंखों की जांच व 137 व्यक्तियों को चश्में वितरण किए गए,साथ ही 14 व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

संस्था के सदस्य नथमल बंसल ने बताया कि शिविर संजय एण्ड ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन के प्रतिनिधि कमलनयन बागला, सुधीर गाड़िया, सुरेश अग्रवाल ,रामसुंदर जयपुरिया ,विनोद गुप्ता, सुरेश सिंगडोदिया, सुशील अग्रवाल, बजरंग लाल गर्ग, अरुण काबरा नाथूराम बिजाका, शिव कुमार जालान, शंभू दयाल पलसानिया, दिलीप अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अनिल शर्मा , मुकेश मीणा व राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here