एनएवी इंडिया का 800 कार्मिको की क्षमता वाला आठवां टावर शुरू

0
215

जयपुर । एनएवी इंडिया के कनकपुरा स्थित आठवें टावर का विधिवत उद्घाटन रविवार को किया गया। कंपनी के एमडी अनिल अग्रवाल ने कैंडल लाइट जलाकर नए परिसर का उद्घाटन किया। एनवायरमेंट फ्रेंडली इस नवनिर्मित कैंपस में कार्मिको के बच्चों के लिए क्रेच, जिम, केफेटेरिया, प्ले जोन समेत अन्य सुविधाओं से युक्त है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि 2001 में चार कार्मिको से कंपनी की शुरुआत की गई थी और आज 3500 से अधिक कर्मचारी हैं।

इसमें 90 प्रतिशत प्रदेश के युवा के साथ ही 33 परसेंट महिलाओं की भागीदारी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस समेत अन्य देशों के क्लाइंट के लिए कंपनी फंड अकाउंटिंग का कार्य कर रही है। उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम में शामिल सभी कार्मिकों ने एक दूसरे को नए कैंपस की शुभकामनाएं दी। आयोजन के दौरान कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गिरीश अग्रवाल, एचआर हेड लवलीश रूपानी समेत अन्य गणमान्य लोग बडी संख्या में उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here