जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक जीजा ने नाबालिग साली से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि अपनी पत्नी को ससुराल भेज कर नाबालिग साली से दरिंदगी की और फिर चार महीने तक डरा-धमकाकर नाबालिग साली से देह शोषण करता रहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके चलते थाने में चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से पहुंची नाबालिग पीड़िता ने आरोपित जीजा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा की रहने वाली चौदह वर्षीय नाबालिग लडकी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बड़ी बहन शादी के बाद पति के साथ जयपुर में रहती है और चार साल पहले उसकी बहन मिलने के लिए पीहर आई थी। पीहर आने पर वह उसे अपने साथ जयपुर ले आई। जयपुर में बहन और जीजा के साथ रहने के दौरान वह घर का कामकाज करती। एक दिन नाबालिग साली से आरोपित जीजा ने गंदी हरकत की। नाबालिग की शिकायत पर बहन ने अपने पति को डांटा। इसके बाद कुछ बहना बनाकर बहन को ससुराल भेज दिया।
वह अपने जीजा के साथ किराए के मकान पर अकेली रह गई। घर में अकेला पाकर आरोपित जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पिछले चार महीने से दिन-रात आरोपी जीजा डरा-धमकाकर नाबालिग साली से देह शोषण करता रहा। परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने चाइल्ड हेल्प लाइन को शिकायत दी। चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने नाबालिग के पास पहुंचकर आपबीती सुनी। काउंसलर के साथ नाबालिग पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपित खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।