जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मुहाना थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दस पेटी अवैध शराब जब्त की है। जिसमें कई ब्रांड की शराब मिली। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त अपराध कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मुहाना थाना इलाके में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर भंवर सिंह निवासी निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित शराब ठेकों से शराब लेकर अवैध शराब बेचने वाले तस्करों को सप्लाई करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।