अन्तर्राज्यीय कुख्यात नकबजन संजय पहाड़िया दिल्ली से गिरफ्तार

0
281
Inter-state notorious burglar Sanjay Pahariya arrested from Delhi
Inter-state notorious burglar Sanjay Pahariya arrested from Delhi

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का इनामी अन्तर्राज्यीय कुख्यात नकबजन -चोर संजय पहाड़िया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित जवाहर नगर में वर्ष 2022 में दर्ज नकबजनी की वारदात में फरार चल रहा था। आरोपित शातिर नकबजन है,जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान मे चोरी,नकबजन,आर्म्स एक्ट,गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 71 मामले दर्ज है। आरोपित सूने मकानों की रैकी कर नकबजनी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का इनामी अन्तर्राज्यीय कुख्यात नकबजन चोर संजय पहाड़िया निवासी आगरा उत्तर प्रदेश हाल दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित जवाहर नगर में वर्ष 2022 में दर्ज नकबजनी की वारदात में फरार चल रहा था।

वहीं आरोपित शातिर नकबजन है जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान मे चोरी,नकबजन,आर्म्स एक्ट,गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 71 मामले दर्ज है। आरोपित सूने मकानों की रैकी कर नकबजनी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here