डोटासरा ने किया उदयपुर एवं कोटा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त समन्वयकों से संवाद

0
194
Dotasara interacted with the coordinators appointed in the assembly constituencies of Udaipur and Kota divisions
Dotasara interacted with the coordinators appointed in the assembly constituencies of Udaipur and Kota divisions

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम, जयपुर पर जयपुर, उदयपुर एवं कोटा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त समन्वयकों से वन-टू-वन संवाद कर बैठक ली। जिसमें उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में संगठन के कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम से मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्री यह कहने को मजबूर हैं कि उनसे डायरेक्ट फोन पर बात न की जाए क्योंकि दिल्ली वाले उनके फोन सुनते हैं। डोटासरा ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री और मंत्री खुद यह कहने लगें कि फोन मत किया करो, मेरा फोन सुना जा रहा है, तो आप सोच सकते हैं कि प्रदेश में हालात क्या होंगे।”

डोटासरा ने कहा कि काम लेकर जाने वाले लोग यह बात साझा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्री फोन पर बातचीत से बचने की सलाह दे रहे हैं। जब इस सूचना के स्रोत के बारे में पूछा गया तो डोटासरा ने कहा, “संवाद रखने से सब बातें छनकर आती हैं।” साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं और दिल्ली से टिकट बदलने की आशंका से भयभीत हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने यह भी जानकारी दी कि अब तक 80% मंडल और ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन पूरा हो चुका है, जिसकी पूरी जानकारी फोटो और मोबाइल नंबर सहित पीसीसी वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 28 जून से पहले सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट्स) की सूची चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी। पंचायती राज और निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो कोई सर्वे करवाया और न ही चुनाव आयोग ने अब तक अधिसूचना जारी की है। जहां कांग्रेस के प्रधान या समर्थक सरपंच हैं, वहां जानबूझकर नए काम मंजूर नहीं किए जा रहे, जिससे 1 हजार से अधिक सीटों से जुड़े मामले कोर्ट में जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के चुनाव संबंधी बयानों को लेकर तंज भी कसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here