जयपुर। रूंगटा हॉस्पिटल के चिकित्सको ने आगरा निवासी 17 वर्षीय युवक को दिल की गंभीर बीमारी हृदय वॉल्व में रिसाव को पूरी तरह ठीक करने में सफलता हासिल की है। युवक के हृदय के वॉल्व में रिसाव के कारण हृदय की पंपिंग क्षमता मात्र 15% रह गई थी और हृदय का आकार सामान्य से काफी बड़ा हो चुका था। रुगंटा अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. अजय शर्मा और कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. पीयूष के निर्देशन में इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया।
करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में डॉ. अजय शर्मा और उनकी टीम ने अत्याधुनिक तकनीक एवं अनुभवी टीम के सहारे मरीज को ठीक करने में सफलता हासिल की। डॉ. अजय ने बताया कि मरीज की हृदय पंपिंग क्षमता 15% से बढ़कर 45% हो गई है। उन्होंने बताया कि मरीज का हृदय भी अब सामान्य आकार में आ चुका है और वह अब बिना किसी परेशानी के अपनी दिनचर्या कर रहा है।
हॉस्पिटल के एमडी रास बिहारी रूंगटा ने बताया कि हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सको के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लबरेज विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है, यही वजह है कि यहां प्रतिवर्ष 500 से अधिक सफल कार्डियक सर्जरी की जाती है।




















