योगाभ्यास के साथ हवन में दी आहुतियां

0
193
Offerings made in havan along with yoga practice
Offerings made in havan along with yoga practice

जयपुर। पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग महोत्सव के उपलक्ष में पतंजलि किसान सेवा समिति और उत्थान सेवा संस्थान जयपुर की ओर से शंकर विहार कॉलोनी के मां भगवती नव दुर्गा पार्क में सोमवार सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक शिवानंद त्रिपाठी और अल्पना माहेश्वरी ने उपस्थित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। वहीं योग गुरु शिवानंद त्रिपाठी ने योग का महत्व बताया।

गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से मनु महाराज के आचार्यत्व में प्रकृति के पौषण के लिए अग्निहोत्र किया गया। एक ओर जहां योग चल रहा था वहीं, दूसरी ओर यज्ञ में आहुतियां अर्पित की जा रही थी। मां भगवती नवदुर्गा पार्क में प्रतिष्ठित दुर्गा की नौ प्रतिमाओं के समक्ष लगातार एक घंटे आहुतियां अर्पित कर जीवन को योगमय और यज्ञमय बनाने का संदेश दिया गया।

विशिष्ट औषधीय समिधा और गौ घृत से हुए अग्निहोत्र से वातावरण सुंगधित हो गया। यज्ञ के बाद योग को घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोग योग से जुड़े नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मां भगवती नव दुर्गा पार्क पहुंचे। कार्यक्रम में अनेक योगनिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इन्होंने किया दीप प्रज्जवलन:

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महिला एवं बाल विकास समिति की चैयरपर्सन तथा स्थानीय पार्षद डॉ मीनाक्षी शर्मा, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी विक्रम सिंह कांवट, कर्नल जगदीश चंद्र, किसान सेवा समिति के प्रभारी कैप्टन शीशराम चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर मूंदड़ा, रमेश चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र गोयल, सीए राकेश माटोलिया, परमानंद वर्मा, एडवोकेड तिरुपति कंडोई ने दीप प्रज्जवलन कर योग सत्र का शुभारंभ किया। मणिपाल हास्पीटल की ओर से मधुमेह एवं रक्तचाप की नि:शुल्क जांच की गई।

श्रमदान कर इन्होंने बनाया आयोजन को सफल:

तरुण कुमावत, गोपाल पारीक, राजेश माहेश्वरी, उमाशंकर खंडेलवाल, सत्यवीर सिंह रोढ़ा, विनोद कुमार शर्मा, कैप्टन मूलचंद मान, गोवर्धन सैनी होशियार सिंह, मनोज टेलर, महेश सारस्वत, कैलाश व्यास, शंकर जोशी, श्रवण ने आयोजन को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here