ऑपरेशन मनी मिन्टिंग : एसीबी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के आठ ठिकानों पर मारा छापा

0
254
ACB raided eight locations of the Municipal Executive Officer
ACB raided eight locations of the Municipal Executive Officer

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) फतेह सिंह मीणा के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें जयपुर के जगतपुरा, विराटनगर, पावटा (कोतपूतली-बहरोड़), शाहपुरा (जयपुर), कोटपूतली, थानागाजी (अलवर) के विभिन्न ठिकाने व ऑफिस शामिल हैं।

मंगलवार तड़के एसीबी को सर्च के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। अधिशाषी अधिकारी राजकीय सेवा में होते हुए आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर एसीबी टीम ने यह कार्रवाई की है। आधा दर्जन से अधिक स्थानों की गई कार्रवाई में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति में निवेश की जानकारी सामने आई है। एसीबी टीमों को कई अन्य अहम दस्तावेज भी मिले हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जिस पर एसीबी की ओर से गोपनीय सत्यापन में राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक 273 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना सामने आया। अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है।

फतेह सिंह की ओर से जगतपुरा जयपुर में दो लग्जरी फ्लैट करीब 1.30 करोड़ रुपए के खरीदे गए हैं। नीमकाथाना के दीपावास में 1.05 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। अलवर के थानागाजी में अपने परिचित के नाम पर करीब 15 बीघा भूमि खरीद कर फॉर्म हाउस डेवलप कर करीब 80 लाख रुपए बेनामी निवेश किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here