अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में 2 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग करेंगे योगाभ्यास

0
102

जयपुर। आगामी 21 जून को ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 मनाया जाएगा। ’एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत जयपुर जिले में 2 लाख 51 हजार से अधिक लोग योग का अभ्यास करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन एवं सर्वसाधारण को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग के तत्वाधान में जयपुर के प्रमुख स्थानों पर योग प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को योग का अभ्यास करवाया जा रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के प्रभारी एवं आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. बत्तीलाल बैरवा ने बताया कि जयपुर शहर के विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों प्रमुख स्थानों के साथ-साथ उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक योग प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को योग का अभ्यास करवाया जाएगा। सामूहिक योगाभ्यास से पूर्व आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में सवाई मानसिंह स्टेडियम 3000 प्रतिभागी, अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग 200 प्रतिभागी, बिड़ला मन्दिर 600 प्रतिभागी, सिटी पार्क मानसरोवर 200 प्रतिभागी, हवा महल के सामने 100 प्रतिभागी, पत्रिका गेट 700 प्रतिभागी, सेन्ट्रल पार्क 600 प्रतिभागी, जलमहल 1000 प्रतिभागी, आमेर फोर्ट 600 प्रतिभागी, श्री गलता जी मंदिर 200 प्रतिभागी, सिटी पैलेस 100 प्रतिभागी, श्री गोविन्द देव जी मन्दिर 200 प्रतिभागी, जयगढ़ फोर्ट 100 प्रतिभागी कुल 9400 सम्मिलित होंगे।

उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक एवं पर्यटन स्थल जमवाय माता मन्दिर, जमवारामगढ, शीतला माता मंदिर, चाकसू, शाकम्भरी माता मन्दिर (कोरसीना), श्री दादू धाम पीठाधीश्वर मंदिर, नरैना, एवं ब्लॉक स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर एवं सभी आयुर्वेद चिकित्सालय, औषधालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में संभावित कुल 251000 योगाभ्यासियों को दक्ष योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के द्वारा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी योगा कराया जायेगा। योगा संगम पोर्टल पर अब तक 1 हजार 652 स्थानों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here