पटवारी और चैन मैन को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

0
147
Patwari and chain man caught taking bribe of five thousand rupees
Patwari and chain man caught taking bribe of five thousand rupees

जयपुर। एसीबी अजमेर टीम ने बुधवार को पटवारी और चैन मैन को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपी परिवादी से पैतृक कृषि भूमि के विरासत का नामान्तरण खोलने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि गांव एकलसिंघा तहसील भिनाय अजमेर में सामलाती कृषि भूमि का परिवादी के पिताजी की मृत्यु के पश्चात विरासत का नामान्तरण खोलने की एवज में पटवारी विकास कुमार की ओर से 5 हजार 500 रुपए रिश्वत की मांग रहा है।

एसीबी चौकी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र के नेतृत्व में बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी विकास कुमार एवं चैन मैन पन्ना को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here