जयपुर। करधनी थाना इलाके में बुधवार सुबह पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे दादी का फाटक पुलिया के पास पटरी पार करने के दौरान एक युवक ट्रेन कीचपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मंडावरी दौसा हाल बैनाड रोड करधनी निवासी सौनू बैरवा पुत्र प्रभूदयाल के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवा दिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।