श्री नहर के गणेशजी मंदिर में फूल बंगला उत्सव के साथ भजन संध्या का आयोजन

0
214
Bhajan evening organized along with Phool Bangla festival at Shri Nahar's Ganeshji temple
Bhajan evening organized along with Phool Bangla festival at Shri Nahar's Ganeshji temple

जयपुर। ब्रह्मपुरी के माऊण्ट रोड पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनी सूंड़ व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज मंदिर में बुधवार को फूल बंगला उत्सव के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम भक्तिभाव से मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि फूल बंगला उत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन पंडित जय शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम पूज्य गणपति महाराज की विभिन्न फूलों मोगरा,जूही,हजार,नवरंगा,लिली,आसापाला जैसे कई प्रकार के रंग-बिरंगे देशी -विदेशी पुष्पों से नयनाभिराम बंगले की झांकी सजाकर प्रभु का श्रृंगार किया गया।

उत्सव में भक्तजनों ने झांकी के दर्शन सायं 5 बजे से देर रात्रि तक किए। सायं आरती के पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के प्रख्यात गायक वादकों ने अपने शास्त्रीय व उप शास्त्रीय गायन वादन की हजारी लगाई।

ये प्रख्यात गायक वादकों ने दी प्रस्तुति

फूल बंगला व भजन संध्या में प्रख्यात कलाकार गोपालसिंह राठौड़, साँवरमल कथक, भावना कथक, खुशी कथक, आकांक्षा राव, बुंदु खाँ, हेमराज , रतनलाल, परमेश्वर कथक, दिनेश खींची, अम्बालाल, संजीव शर्मा, संदीप सोनी दिलशाद , सद्दाम , पिंटू, नवल डाँगी सहित अनेक गायक वादकों ने मधुर वाणी से कला की प्रस्तुति दी।

मंच का संचालन आर डी अग्रवाल, शोभा चंद्र पारीक, राजेश आचार्य ने किया, इस अवसर पर मंदिर परिवार की ओर से सभी का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मंदिर परिवार की ओर से वेद स्वाध्याय पीठ,ब्रह्मपुरी के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षित बालक-बालिकाओं के साथ गुरुजनों का भी सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here