डॉ.राकेश बिश्नोई आत्महत्या मामले में बेनीवाल ने दी सीएम आवास कूच करने की चेतावनी

0
221

जयपुर। राजधानी में पिछले छह दिनों से सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) की मोर्चरी के बाहर न्याय की गुहार लगाते परिजनों की कोई सुध नहीं ले रहा है। सरकार लगातार इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है वही दूसरी तरफ परिजनों के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने पर बैठे है।

सरकार पर हमला होते राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह सरकार अराजक और निरंकुश हो चुकी है। यहां सत्ता के कई पावर सेंटर बन चुके हैं,जिससे आम नागरिक को न्याय के लिए भी सड़कों पर बैठना पड़ता है। भजनलाल सरकार को तकलीफ है कि हम यहां क्यों बैठे है वो तो ये कह रहे है कि प्रदेश में सब सही है सभी को न्याय मिला हुआ है। बेनीवाल ने कहा कि मृतक के परिजनों की पीड़ा को अनदेखा करना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह साबित करता है कि यह सरकार सत्ता के नशे में संवेदनहीन हो गई है।

यदि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो कल होगा सर्व समाज का कूच: बेनीवाल

सांसद बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि मृतक डॉ. राकेश बिश्नोई के परिवार को न्याय नहीं मिला तो प्रदेशभर से सर्व समाज के प्रतिनिधि सीएम आवास की ओर कूच करेंगे। यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा वरना उन्हें अंजाम भुगतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here