11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव का आयोजन 21 जून को

0
165

जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में श्री गायत्री वेदना निवारण केंद्र,मानसरोवर जयपुर के तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रात साढ़े 7 से 9 बजे तक केंद्र के सभागार आयोजित किया जाएगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार एक विश्वव्यापी संगठन है जो सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के लिए कार्यरत है। संगठन द्वारा विचार क्रांति अभियान के अंतर्गत सप्त क्रांति अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, नारी जागरण, दुर्व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन जैसे विषयों पर देश-विदेश में सशक्त प्रयास किए जा रहे हैं।

योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी गायत्री परिवार की अहम भूमिका रही है। इस वर्ष योग दिवस 2025 की संकल्पना “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य पर आधारित है, जो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य अपितु वैश्विक संतुलन की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश देता है।

ये है कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रसिद्ध योग विशेषज्ञों के माध्यम से योग अभयास एवं परामर्श दिया जाएगा साथ ही नियमित योग अभ्यास के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ केंद्र के चिकित्सालय में निशुल्क परामर्श व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेंगी। योग शिविर में औषधीय गुणों से युक्त एक पौधे का भेंट स्वरुप वितरण किया जाएगा। योग अभ्यास के उपरांत जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी।

योग अभ्यास में पुरुषों को कुर्ता -पायजामा और महिलाएं सलवार सूट और साड़ी पहनकर आना अनिर्वाय

योग अभ्यास में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से भारतीय परिधान जैसे पुरुषों को कुर्ता -पायजामा एवं महिलाओं के लिए सलवार सूट ,साड़ी पहनकर आने का विनम्र अनुरोध किया गया है। जिससे वातावरण पूर्णता भारतीय सांस्कृति परंपराओं से सुसज्जित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here