हज़रत सैय्यद महबूब उर रहमान नियाजी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 24 जून से

0
244
Urs of Hazrat Syed Mehboob ur Rehman Niazi Rahmatullah Alaih from 24 June
Urs of Hazrat Syed Mehboob ur Rehman Niazi Rahmatullah Alaih from 24 June

जयपुर। संसार चन्द रोड स्थित दरगाह मीर कुर्बान अली में हर साल की तरह इस बार भी हजरत महबूब उर रहमान नियाजी रहमतुल्लाह अलैह के नवें उर्स का आगाज़ 24 जून से होने जा रहा है,जो 26 जून तक चलेगा। उर्स में हर साल हजारों की तादाद में देश भर से मुरीदों के अलावा शहर के विधायक,अधिकारी,समाजसेवी,हर बिरादरी की पंचायत के मोअज्जिज जिम्मेदारों,अजमेर शरीफ दरगाह कई जिम्मेदारान, बिजनेसमैन के अलावा शहर भर की कई हस्तियां पहुंचती है।

तीन दिनों तक चलने वाले उर्स में गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम होती है। इस बार पहले दिन विदेश में देश का नाम रोशन करने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचेंगे । लोकगीत के अलावा मांड भी पेश किया जाएगा।

सज्जादानशीन डॉ सैयद हबीबुर्रहमान नियाज़ी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी उर्स बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले उर्स में हजारों मुरीद शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा इस बार उर्स में पहले बार राजस्थानी फॉक म्यूजिक की भी प्रस्तुति देने देश विदेश में फेमस कलाकार आयेंगे। इस दरगाह में हमेशा से गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पूरी देश में रही है और बड़ी तादाद में हम वतनी भाई भी शिरकत करके अपनी मुरादे पाते है।

उन्होंने कहा कि इस बार ग्यारह कलाकार प्रस्तुति देंगे। जिनमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सारंगी वादक साबिर खां,गुलजार हुसैन,जगदीश मोथिया सितार वादक ,जावेद हुसैन,तनुजा शर्मा और पारीक ब्रदर्स के अलावा मशहूर कव्वाल सबरी ब्रदर्स,नदीम वारसी एंड पार्टी, दीन मो एंड पार्टी सहित कई कव्वाल पार्टी अपने कलाम पेश करेगी।

नायब सज्जादानशीन सैयद फैज़ उर रहमान नियाजी ने कहा कि हज़रत सैय्यद महबूब उर रहमान नियाजी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक तीन दिनों तक चलने वाले उर्स में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और हजारों की तादाद में मुरीद देश भर से आयेंगे। उन्होंने कहा कि उर्स की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है बाहर से आने वाले मेहमानों के ठहरने का भी इंतजाम किया जा रहा है।आखरी दिन कुल की रस्म के साथ उर्स मुकम्मल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here