चिकित्सा संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

0
151
Yoga practice program organized in medical institutions on International Yoga Day
Yoga practice program organized in medical institutions on International Yoga Day

जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए और स्वस्थ तन-स्वस्थ मन का सन्देश प्रसारित किया गया। इसमे आमजन ने खूब उत्साह से भाग लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चिकित्सा संस्थानों में आयोजित योग-कार्यक्रमों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों ने आमजन को दैनिक जीवन में योग के महत्त्व की जानकारी देते हुए चरणबद्ध ढंग से योगाभ्यास करवाए।

डॉ. मित्तल ने बताया कि दैनिक जीवन में योग का महत्व किसी से छिपा नहीं है। योग के माध्यम से तन तो तंदुरुस्त रहता ही है, साथ ही योग मन को भी स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए प्रतिदिन योग के माध्यम से शरीर के साथ साथ मन की शुद्धि भी बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों ने खूब उत्साह से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here