एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई : गैंगस्टर नेटवर्क पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पकड़ा डेढ करोड़ रुपये कीमत का अफीम डोडा पोस्त

0
79
Surgical strike on gangster network, opium poppy worth Rs. 1.5 crore seized
Surgical strike on gangster network, opium poppy worth Rs. 1.5 crore seized

जयपुर । स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने चाकसू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक टन से अधिक अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क पर गहरा प्रहार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब डेढ करोड़ रुपए की गई है। टीम ने 50 कट्टों में भरा 1016.65 किलो अफीम डोडा पोस्त सहित ट्रक कंटेनर जब्त कर जांच पड़ताल में जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि को एजीटीएफ टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि कोटा से जयपुर की ओर आ रहे एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा पोस्त छिपा कर जयपुर की तरफ लाया जा रहा है। जिस पर एजीटीएफ की टीम ने चाकसू बाईपास पर रामपुरा नाला के पास जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के सामने विलियम का मोबाइल नंबर ट्रक कंटेनर को इंटरसेप्ट करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखते ही शातिर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर भागने लगा। टीम ने तुरंत उसका पीछा किया,लेकिन मौके पर हो रही भारी बारिश का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में सघन अभियान जारी है।

एजीटीएफ की सूचना पर चाकसू पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिन्होंने लावारिस ट्रक कंटेनर को अपने कब्जे में लिया और उसकी सावधानीपूर्वक तलाशी ली। ट्रक के केबिन से चालक कपिल देव निवासी हिंगोनिया जोधियासी नागौर से संबंधित पहचान पत्र और वाहन के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। वहीं जब्त कंटेनर के पिछले हिस्से को खोला गया तो अंदर 50 बड़े प्लास्टिक के कट्टे ठसाठस भरे हुए मिले। जिनमें भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता का अवैध डोडा पोस्त पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर जब्त डोडा पोस्त की कुल मात्रा 1016.65 किलोग्राम दर्ज की गई। यह विशाल खेप अवैध बिक्री और वितरण के लिए ले जाई जा रही थी।

इस शानदार सफलता के पीछे इंस्पेक्टर राम सिंह के नेतृत्व में एजीटीएफ टीम की अथक मेहनत और सटीक खुफिया जानकारी जुटाने का हाथ है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल महेश सोमरा एवं महावीर सिंह शेखावत की विशेष भूमिका और कांस्टेबल सोहन देव व देवेंद्र सिंह का तकनीकी सहयोग रहा। टीम सदस्य एसआई प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, गंगाराम गोपाल धाभाई, विजय सिंह एवं चालक दिनेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

थाना चाकसू से एसएचओ मनोहर लाल सहित उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, जगदीश, बाबूलाल, कांस्टेबल चालक शिवजी लाल शामिल थे। साथ ही चाकसू पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक कपिल देव की गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर दबिश दी जा रही है। जब्त किए गए डोडा पोस्त और ट्रक कंटेनर को नियमानुसार मालखाने में सुरक्षित रखा गया है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक एसएचओ कोटखावदा भरत मेहर को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here