ऑन डिमांड चौपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

0
219
Five miscreants of the gang that stole four-wheelers on demand were arrested
Five miscreants of the gang that stole four-wheelers on demand were arrested

जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पश्चिम ने कार्रवाई करते हुए ऑन डिमांड चौपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चौपहिया वाहन (कार) सहित चोरी करने के उपकरण और पांच लाख रुपए नगद बरामद किए है।

बदमाशों ने कालवाड़, करधनी और करणी विहार से स्कॉर्पियो कार चोरी की कई वारदात करना कबूल किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया हैं। फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि कालवाड़ थाना पुलिस और और डीएसटी पश्चिम ने कार्रवाई करते हुए ऑन डिमांड चौपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश योगेश कुमार जागड़ा (44) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, हरप्रीत (24) निवासी सैनिक कॉलोनी रोहतक हरियाणा, राजकुमार उर्फ राजू माली निवासी मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर, हरदीप सिंह उर्फ रोनक (27) निवासी सुभाष नगर नई दिल्ली और नीरज (32) निवासी ईसापुर खेडा साउथ वेस्ट दिल्ली द्वारका को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी किए गए दो चौपहिया वाहन और पांच लाख रुपए नगद बरामद किए। इनके कब्जे से चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) चोरी करने के उपकरण एक एसीएम, एक बीसीएम, एक स्टीयरिंग लॉक, दो दरवाजों का लॉक, एक डिग्गी लॉक, तीन ग्लैण्डर पत्ती, एक कटर, एक हवा भरने का पंप, एक जेक लगाने की रॉड, एक रिपीटर गन, चार नम्बर प्लेट लगाने के प्लास्टिक कवर बरामद किये गये।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रात्रि के समय घर के बाहर और रिहायशी अपार्टमेंट की पार्किग में खड़े चौपहिया वाहन की रेकी कर चिन्हित कर वाहन को अपने पास रखे चोरी किए जाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए वाहन चोरी करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

इनकी रही विशेष भूमिका

वाहन चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाने के लिए कालवाड़ सीआई कविता शर्मा और डीएसटी वैस्ट के सीआई गणेश सैनी सहित हेड कांस्टेबल शेर सिंह,कांस्टेबल हीरालाल,राजमहेन्द्र,मुकुट बिहारी,सुरेश और सांवरमल एएसआई रामनारायण,नरेन्द्र कुमार,कांस्टेबल श्रवण,नेमाराम,विरेन्द्र,रामसिंह, हेड कांस्टेबल पवन काजला,सुनिल,भरत,सहित कांस्टेबल राकेश राजेन्द्र श्रीराम की विशेष भूमिका रही।

जयपुर पुलिस ने उन्नीस संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा

अवैध रुप से शहर में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। जिसके चलते भांकरोटा और करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्नीस उन्नीस संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इसमें चार युवक, छह महिलाएं और नौ बच्चे शामिल है। पुलिस के अनसुार भांकरोटा थाना इलाके में वेस्टर्न हाइट्स के पास अवैध रुप से बांग्लादेशी रह रहे थे। वहीं करणी विहार थाना इलाके में मीनावाला में बांग्लादेशियों ने डेरा डाल रखा था।

पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद गलत पाए जाने पर बाग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जाएगा। पूर्व में भी पुलिस ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशी पकड़ कर उन्हें डिपोर्ट किया गया था। शहर से अभी तक बडी संख्या में बांग्लादेशी डिपोर्ट किए जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here