एरिया डोमिनेशन अभियान में बाईस बदमाशों को पकडा

0
77

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागारिक,एचचएस,हार्डकोर,असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए बाईस लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार अलसुबह कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर—सैंकड) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागारिक एचएस,हार्डकोर,असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों को चिन्हित कर विभिन्न स्थानो पर कार्रवाई करते हुए रैफुल शेख, बरेख शेख,मोहम्मद इस्तेखार,हाफिज मोहम्मद मारूफ,शेख अली,शेख अब्दुल,शेख अब्दुल रहमान,जुल्फकार अली,नसरूल हक, मीनजर अली, खाबिरूदीन अहमद,नसीम,मोजमील हुसैन, मशीबर शेख, मेहबूब जेहदी,माबुद शेख, अब्दुल अलीम,मुख्तार मोसीन,रेजुअल शेख,नाथी देवी,संतरा सांसी और आरती सांसी को गिरफतार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here