जयपुर सहित 16 शहरों में बरसे मेघ, जोधपुर में कार सहित बहने से कारोबारी सहित तीन की मौत

0
237
rain in jaipur
rain in jaipur

जयपुर। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश के 16 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भीलवाड़ा में भारी बारिश हुई। भीलवाड़ा में सात इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के बाद भीलवाड़ा में बाढ़ के हालत बन गए है। भीलवाड़ा की सड़के दरिया बन गई। घर, दुकान, अस्पताल सहित अन्य जगहों पर पानी घुस गया। बिगड़े हालातों के बाद प्रशासन ने बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया है।

जोधपुर में बरसात के कारण शनिवार को एक बिजनेसमैन की कार पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कारोबारी और पति-पत्नी की मौत हो गई। जोधपुर निवासी हरि शंकर भंडारी, उर्मिला और परिवार के सदस्य सूरज देवी और संपत के साथ मंडलनाथ से आगे धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में रपट पर पानी भरा हुआ था।

वहां मौजूद लोगों ने हरि शंकर भंडारी से आगे जाने से मना किया था। गातार जल स्तर बढ़ने के कारण जवाहर सागर बांध से 6758 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। इसके चलते कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7466 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज के दो गेट सुबह 7 बजे 6-6 फीट खोले गए। पाली में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा के अलावा जयपुर, अजमेर, सीकर, दौसा, करौली, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर सहित कुछ अन्य स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। कोटा में दो इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में शनिवार को श्रीगंगानगर को छोड़कर बाकी शहरों का पारा 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शनिवार को श्रीगंगानगर प्रदेश का सबसे शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.3 और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया।

बंगाल खाड़ी में बन रहा बैक टू बैक तंत्र , जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज दक्षिणी राजस्थान की और पहुंच गया है तथा झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। शनिवार को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी तो जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राज के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में पुनः 22-24 जून को कहीं भारी या अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक तंत्र सक्रिय होने के कारण राज्य के कुछ भागों में मानसून गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 75 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। 21 से 26 जून तक पूर्वी राजस्थान के लिए अतिभारी बारिश अलर्ट भी जारी किया गया है। अब तक सामान्य से 90 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है।

जयपुर में दिनभर बादलों के बीच से चली धूप की आंख मिचौली, शाम को बारिश

जयपुर में दिनभर बादलों के बीच से धूप की आंख मिचौली देखने को मिली। धूप खिलने जयपुर के पारे में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। शाम को अचानक मौसम पलटा और काले घने बादल छाने के साथ मध्यम बारिश हुई। इससे दिनभर की उमस वाली गर्मी से राहत मिली। जयपुर के दिन के तापमान में करीब 5.7 और न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन जयपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बीसलपुर बांध में आया दो सेंटीमीटर पारी

बीसलपुर बांध में मानसून आगमन के पहले से लगातार पानी आ रहा है। शनिवार को बांध के जल स्तर में बढोतरी हुई है। बीसलपुर बांध में दो सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। इससे बांध का जलस्तर बढ़कर 312.47 आरएल मीटर पर पहुंच गया। बांध के ऊपर और कैचमेंट एरिया पर 15 जून से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण यहां बांध में हर रोज पानी की आवक हो रही है। 15 जून को बांध का गेज 312.45 आरएल मीटर था, जो शुक्रवार तक यही बना रहा। लेकिन शुक्रवार को अच्छी बारिश के कारण बांध में पानी की आवक ज्यादा हुई, जिससे बांध का गेज 2 सेमी बढ़ गया।

इधर कोटा बैराज समेत अन्य बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। एमपी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में लगातार हो रही बारिश से चंबल नदी में पानी की आवका शुरू हो गई, जिससे कोटा में बने बांध के कल 2 गेट खोलकर वहां से 6 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया। वहीं धौलपुर स्थित पार्वती डेम का भी गेज 30 सेमी बढ़ गया। शुक्रवार को बांध का गेज 218 आरएल मीटर था, जो बढ़कर 218.30 आरएल मीटर हो गया। इसी तरह रामसागर बांध का भी गेज 4.97 आरएल मीटर से बढ़कर 5.09 पर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here