छात्र हितों की मांग को लेकर कभी भी हो सकता है दिल्ली कूच : बेनीवाल

0
190
Delhi can be traveled anytime on demand for student interests: Beniwal
Delhi can be traveled anytime on demand for student interests: Beniwal

जयपुर। पिछले दो महीने से एसआई भर्ती रद्द करवाने और आरपीएससी के पुनर्गठन सहित छात्र हितों की मांग को लेकर शहीद स्मारक धरने पर बैठे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली से हमें समय नहीं मिलता है तो किसी भी वक्त हम दिल्ली कूच कर सकते है ।

लगातार प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमलावर हुए बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले सात दिनों से मृतक डॉ राकेश बिश्नोई को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर बैठे एक साथ दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहे थे और एक में हमने न्याय को जीत दिलाई। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ये सोचना चाहिए कि ये असंवेदनशीलता उन्हें और भारतीय जनता पार्टी को ले डूबेगी । हम संघर्ष करना जानते है सालों से यही करते आए है और हम हमारी जायज मांगे सरकार से मनवा के दम लेंगे।

भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस ने विश्वविद्यालय के अंदर घुस कर छात्र नेता निर्मल व विधायक अभिमन्यु पूनिया को गिरफ्तार किया व सीधे तौर यूनिवर्सिटी की स्वायत्तता पर हमला है हम इसकी निंदा करते है।

कांग्रेस केवल बयानवीर है – बेनीवाल

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल और विधायक अभिमन्यु पूनिया की गिरफ्तारी के पश्चात कांग्रेस के नेता केवल बयानबाजी कर रहे है। यदि उन्हें न्याय और छात्रों हितों की परवाह होती तो वो थाने के बाहर धरना देने जाते । मगर वर्तमान में कांग्रेस का संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है वो केवल बयानबाजी कर इतिश्री कर लेती है। डेढ़ वर्षों में राजस्थान कांग्रेस विपक्ष की भूमिका से गायब है,धरातल पर लड़ाई लड़ने से कांग्रेस ने दूरी बना ली ।

दिल्ली कूच किसी भी समय

मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि हमने एक लाख लोगों की रैली की मगर कानून व्यवस्था को आंच नहीं आने दी इसके बाद भी हमने लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री से समय मांगा यदि सरकार ने हमें समय नहीं दिया तो पक्के तौर पर हम दिल्ली कूच करेंगे और इस भर्ती को रद्द भी करवाएंगे और आरपीएससी का पुनर्गठन भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here