जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर एकादशी के मौके पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि सेक्टर 113 अग्रवाल फार्म श्याम पार्क में बाबा श्याम का फूल बंगले की विशेष श्रृंगार झांकी सजाई गई । बाबा के फलों और शीतलता प्रधान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाकर चंदन से विशेष श्रृंगार किया । अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ ।
प्रमुख भजन गायकों ने बारी बारी से अपनी हाजरी लगाई भजन गायक गोपाल सेन ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । भजन गायकों ने अपनी रचनाओं से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । भजन संध्या में चारों ओर भक्ति औ नर श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला । आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु ने शिरकत कर आध्यात्मिक भजन संध्या का लुफ्त उठाया । एकादशी अरदास कीर्तन के सभी गणमान्य सदस्य आयोजन मे उपस्थित रहे । सत्संग स्थल को फ्लेक्स बैनर निशान झंडो से सजाया ।
अरदास कीर्तन के सभी सदस्य बीच बीच में पुष्प और इत्र वर्षा कर दुपट्टा पहनाकर सभी श्याम सेवी संस्थाओं का स्वागत कर रहे थे । 22 जून श्याम पार्क में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था, ए एम आर सी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा । डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, एक्यूप्रेशर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, ब्लड शुगर, डायबिटीज की निशुल्क जांच की जाएगी । जयपुर की सभी श्याम सेवी संस्थाएं भक्त लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर शिविर का लाभ उठाएं ।