एकादशी पर लखदातार का हुआ भजनों से गुणगान

0
270
Devotees gathered on the occasion of Pran Pratishtha of Khatu Naresh
Devotees gathered on the occasion of Pran Pratishtha of Khatu Naresh

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर एकादशी के मौके पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि सेक्टर 113 अग्रवाल फार्म श्याम पार्क में बाबा श्याम का फूल बंगले की विशेष श्रृंगार झांकी सजाई गई । बाबा के फलों और शीतलता प्रधान करने वाले व्यंजनों का भोग लगाकर चंदन से विशेष श्रृंगार किया । अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ ।

प्रमुख भजन गायकों ने बारी बारी से अपनी हाजरी लगाई भजन गायक गोपाल सेन ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । भजन गायकों ने अपनी रचनाओं से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । भजन संध्या में चारों ओर भक्ति औ नर श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला । आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु ने शिरकत कर आध्यात्मिक भजन संध्या का लुफ्त उठाया । एकादशी अरदास कीर्तन के सभी गणमान्य सदस्य आयोजन मे उपस्थित रहे । सत्संग स्थल को फ्लेक्स बैनर निशान झंडो से सजाया ।

अरदास कीर्तन के सभी सदस्य बीच बीच में पुष्प और इत्र वर्षा कर दुपट्टा पहनाकर सभी श्याम सेवी संस्थाओं का स्वागत कर रहे थे । 22 जून श्याम पार्क में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था, ए एम आर सी हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा । डॉ प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, एक्यूप्रेशर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, ब्लड शुगर, डायबिटीज की निशुल्क जांच की जाएगी । जयपुर की सभी श्याम सेवी संस्थाएं भक्त लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर शिविर का लाभ उठाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here