सुरो में बंधी एक शाम मेलोडीज फॉरएवर 29 जून को

0
276

जयपुर। राजधानी जयपुर में सांस्कृतिक फिजाओं में एक बार फिर से सुरो की मिठास घुलने जा रही है। संकल्प कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में 29 जून को संगीत प्रेमियों के लिए गीतों भरी शाम मेलोडीज फॉरएवर का आयोजन किया जाएगा। जो शाम सवा 6 बजे महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम (विद्या आश्रम) में आयोजित किया जाएगा।

संकल्प के संस्थापक एवं चेयरमैन राजेश शर्मा ने बताया कि संस्था के 66वें संगीत समारोह के रुप में होने जा रहे इस आयोजन में श्रोताओं को 23 गीतों की विविध भावनाओं से भरी गीत माला सुनने को मिलेगी।

क्रिएटिव डायरेक्टर जया शर्मा ने बताया कि इसमें चार प्रोफेशनल महिला गायिकाएं और संकल्प से जुड़े 9 शौकिया गायक – गायिकाएं प्रस्तुति देंगे। कलाकारों के साथ दिल्ली का लोकप्रिय “डो रे मी’ ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक डायरेक्टर सतीश पोपली के निर्देशन में विभिन्न वाद्य यन्त्रों पर संगत करेगा I

ये होंगी प्रोफेशनल गायिकाएं

मेलोडीज फॉरएवर कार्यक्रम में मधु भाट,शिखा माथुर,कविता आर्या और अलीना भारती जैसी प्रोफेशनल गायिकाएं अपनी मधुर वाणी से श्रोता का दिल जीतेगी। वहीं संकल्प के गायक -गायिकाएं राजेश शर्मा ,जय शर्मा,सतीश जैन ,अनिल के शर्मा,सरिता काला,शीना माथुर,हेमंत सोंखिया और निकिता बंसल,पंडित जानदीश शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रसिद्ध भजन गायक पंडित जगदीश नारायण शर्मा को भक्ति संगीत के क्षेत्र में चार दशक से भी अधिक समय तक उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here