चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत

0
223

जयपुर। बिंदायका थाना थाना इलाके में रविवार को रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की चलती ट्रेन से नीचे गिरने से पोल से सिर टकराने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

एसआई मोहन सिंह ने बताया कि हादसा धानक्या रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे फाटक के पास हुआ। जहां रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास युवक की लहूलुहान हालत में लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि चलती ट्रेन से नीचे गिरने से उसका सिर पोल से टकराया है। सिर में गंभीर चोट लगने से काफी ब्लड निकलने से उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 35 साल है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here