जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने जबरन घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि विरोध करने व किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जगतपुरा की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 15 जून को सुबह वह अपने काम पर चले गए। उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। परिजनों की गैरमौजूदगी में नाबालिग बेटी को घर पर अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी जबरन घुस आया। घर में घुसकर आरोपी पड़ोसी ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
इस बारे में किसी को बताने पर धमकी देकर चला गया। इस दरिंदगी का शिकार होने पर नाबालिग ने किसी को इस बारे में नहीं बताया। डरी-सहमी देखकर परिजनों के दबाव बनाकर पूछने पर नाबालिग ने आपबीती सुनाई। पड़ोसी की करतूत का पता चलने परथाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।