चेतना केंद्र दुर्गापुरा पर पंच कुंडीय यज्ञ एवं कार्यकर्ता गोष्ठी का सफल आयोजन

0
222
Successful organization of Panch Kundiya Yagna and worker's seminar at Chetna Kendra Durgapura
Successful organization of Panch Kundiya Yagna and worker's seminar at Chetna Kendra Durgapura

जयपुर। चेतना केंद्र दुर्गापुरा पर रविवार को पंचकुंडीय यज्ञ एवं कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी से मणिशंकर पाटीदार, प्रहलाद शर्मा, मंगल टोडवाल, विद्याधर सहित लगभग 80 से अधिक परिजनों ने भाग लिया।

मणिशंकर पाटीदार एवं प्रहलाद शर्मा ने साधना अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिला साधिकाओं को संकल्प पत्र पुस्तिकाएं सौंपीं। सभी नवीन साधकों को प्रतिदिन 3 माला तथा वरिष्ठ साधकों को 14 माला प्रतिदिन एक वर्ष तक जप करने के लिए प्रेरित किया गया।

सदस्यता अभियान:

परिजनों से प्रज्ञा अभियान की सदस्यता को गति देने का आग्रह किया गया, ताकि मिशन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।इसी के साथ बाल संस्कार शाला भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनी। वहीं योग दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों से योगाभ्यास कराया गया तथा रविवार को यज्ञ की विधि एवं महत्व से अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here