राजभवन जयपुर में चार राज्यों के स्थापना दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

0
219
A grand ceremony was organized at Raj Bhawan Jaipur on the foundation day of four states
A grand ceremony was organized at Raj Bhawan Jaipur on the foundation day of four states

जयपुर। जयपुर स्थित राजभवन में गोवा, सिक्किम, तेलंगाना एवं पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गरिमामयी ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर लाना और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस समारोह में विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति, परंपराओं और विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ राज्यों की ऐतिहासिक झलकियों और विरासतों को साझा किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रवासी संघ के प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां ने राज्यपाल एवं समारोह में उपस्थित चारों राज्यों के विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रवासी संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रवासी संघ राज्य से बाहर रह रहे राजस्थानियों को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करता है तथा विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और आत्मीय संबंध प्रगाढ़ करता है।

कासनियां ने कहा “प्रवासी संघ विभिन्न प्रदेशों में बसे राजस्थानियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृतियों से भी संवाद स्थापित करता है। इस प्रकार हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।”

इस समारोह में कार्यक्रम में डेंजिल नज़ारेथ (सेक्रेटरी), डायना कौशिक (अध्यक्ष), ऋतु मेहरा (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), मेल्विन कास्टेलिनो, समीर परमार, बसंत जैन, सेजल (मीडिया टेक्नीशियन), टोनी लोबो, शकील एवं उनका परिवार, काजल सैनी (जिला अध्यक्ष सैनी समाज),डॉ अर्चना भार्गव ,फादर रेमंड (प्राचार्य, सेंट जेवियर कॉलेज, नेवटा) तथा जॉन रॉबिन्सन एवं उनका परिवार सहित कई गणमान्य अतिथि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राज्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में इस आयोजन को भारतीय संस्कृति की एकता और विविधता का प्रतीक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here