गोविंद देवजी मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव 27 को

0
246
Holi pole planted in Govind Devji temple premises
Holi pole planted in Govind Devji temple premises

जयपुर। गोविंद देवजी मंदिंर से महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में 27 जून को सुबह छह बजे मंदिर परिसर में रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ठाकुर श्रीजी के शालिगराम स्वरूप को चांदी के रथ में विराजमार किया जाएगा। भक्त रथ को अपने हाथों से खींचेंगे। श्रद्धालु हरिनाम कीर्तन और जयकारे लगाते हुए चलेंगे।

गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि भगवान श्री गोविन्द देव जी के श्रीविग्रह की उत्पत्ति श्रीमद् गौरांग महाप्रभु के आदेश पर वृंदावन के गौमाटीला क्षेत्र में श्रील रूप गोस्वामी के कठोर तप से हुई थी।

श्री विग्रह की सूचना श्रीमन् महाप्रभु को नीलाचल (पुरी) पहुंचाई गई, परंतु अस्वस्थता के कारण वे स्वयं वृंदावन नहीं आ सके। उन्होंने अपनी शक्ति युक्त एक अष्टधातु मूर्ति गौर गोविन्द का निर्माण करवा कर काशीश्वर पंडित के माध्यम से वृंदावन भेजा।

जिसे श्री गोविन्द देव जी के दाहिने भाग में प्रतिष्ठित किया गया। यह गौरवशाली विग्रह जयपुर आगमन के बाद आज भी उसी दिव्य स्वरूप में विराजमान है। ऐसा कहा जाता है कि श्रीमन् महाप्रभु अंतत: जगन्नाथ मंदिर पुरी में हरीनाम संकीर्तन करते हुए गौर गोविन्द श्रीविग्रह में समाहित हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here