मंत्री जोराराम कुमावत ने ली देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक

0
383
Minister Joraram Kumawat took a review meeting of the Devasthan Department
Minister Joraram Kumawat took a review meeting of the Devasthan Department

जयपुर। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में देवस्थान विभाग की वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति तथा वर्ष 2025-26 के बजट घोषणा पर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री कुमावत ने विभाग के अधिकारियों को बजट में स्वीकृत योजनाओं और कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि बजट में स्वीकृत कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को बजट में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए अपनी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उहोंने बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के निर्देश दिए तथा गत वर्ष की बजट घोषणाओं के कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मंत्री जोराराम कुमावत ने राजस्थान व अन्य प्रदेशों में देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्यों के लिए जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सिन्धु दर्शन यात्रा योजना का संशोधित प्रारूप लागू करने के लिए निर्देशित किया।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में इस यात्रा में सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री पटना साहिब व हजूर साहिब (नांदेड़) को भी टयूर में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई। इसी तरह राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के इंजन को भी आकर्षक बनाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान देवस्थान विभाग के प्रमुख मंदिरों में सुबह-शाम की आरती के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमणकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मंदिरों की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जिला कलेक्टर्स व एसडीएम के सहयोग से अतिक्रमण चिन्हित कर उसे कब्जामुक्त किया जाए। साथ ही उन्होंने मंदिरों की आय बढाने के लिए कृषि योग्य भूमि पर बागवानी करने के लिए वर्षाकाल में फलदार पौधे लगाने के लिए कहा गया।

बेणेश्वर धाम व गोगामेड़ी के विकास को लेकर मंथन

विश्व प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम व गोगामेड़ी के विकास को लेकर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत व राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने डीपीआर के आधार पर कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेंहदीपुर बालाजी, रामदेवरा सहित अन्य मंदिरों की भी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया। देवस्थान विभाग के रिक्त पदों को भरने के भी निर्दशित किया। बैठक में देवस्थान विभाग के शासन सचिव कृष्णकांत पाठक, शासन उप सचिव आलोक सैनी, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here