ग्राम विकास अधिकारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
334

जयपुर। एसीबी डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत वागदरी जिला डूंगरपुर के ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी डूंगरपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 हजार रुपये की पहली किस्त जमा हुई व शेष किस्त राशि अभी जमा होना बाकी है।

जिस पर ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल की ओर से दुसरी व तीसरी किश्त बैंक से जारी करवाने की कार्यवाही की एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जिस पर नियमानुसार रिश्वत मांग सत्यापन रूबरू वार्ता करवाई गई। जिसमें आरोपी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा परिवादी से एडवांस 5 हजार रुपये रिश्वत राशि व दूसरी किस्त आने के बाद 10 हजार रुपये ग्रहण करने की सहमति देने की पुष्टि हुई।

जिस पर एसीबी डूंगरपुर के प्रभारी अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी रितिक कुमार पटेल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here