रथयात्रा महोत्सव: गोविंद देवजी मंदिर में चांदी के रथ पर विराजे गौर गोविंद श्री

0
95
Rath Yatra Festival: Gaur Govind Shri seated on a silver chariot in Govind Devji Temple
Rath Yatra Festival: Gaur Govind Shri seated on a silver chariot in Govind Devji Temple

जयपुर । राजधानी जयपुर में आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ। जहां सुबह मंगला झांकी के दर्शन के बाद ठाकुर गोविंद देव जी का विधिवत अभिषेक किया गया। ठाकुर जी को नए लाल रंग के लप्पा जामा वस्त्र धारण कराए गए। फिर विशेष अलंकार और माला श्रंगार से सजाया गया।

ठाकुर जी को पांच प्रकार की दालों से भिजौना और पांच ऋतु फलों का भक्तिपूर्वक भोग अर्पित किया गया। सुबह 6 बजे से गौड़ीय वैष्णव मंडली और मंदिर परिवार की ओर से मंगलाचरण और महामंत्र संकीर्तन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

महोत्सव के मुख्य भाग में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने गौर गोविंद श्री विग्रह को चांदी निर्मित रथ पर विराजित किया। रथ यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई और ठाकुर जी ने चार भव्य परिक्रमा की। इसके बाद गौर गोविंद विग्रह को पुनः रथ सहित गर्भगृह में विराजमान किया गया।

कार्यक्रम का समापन धूप आरती और दर्शन के साथ हुआ।रथयात्रा महोत्सव के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे और ठाकुर श्री जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर धन्य हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here