स्पा सेंटरों पर पुलिस ने मारी रेड :तीन स्पा सेंटर संचालक गिरफ्तार

0
161
Police raids spa centers: Three spa center operators arrested
Police raids spa centers: Three spa center operators arrested

जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने स्पा सेन्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन पुरुषों सहित दो पांच महिलाओं को डिटेन कर तीन स्पा सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चित्रकूट इलाके के एलिमेंट्स मॉल स्थित के 3 एम स्पा और चित्रकूट स्थित स्टार लाइन स्पा सेंटर व मसाज की आड़ में अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस टीम का गठन कर संचालित के 3 एम स्पा और स्टार लाइन स्पा सेंटर में छापेमारी की गई तो स्पा एवं मसाज केन्द्र,निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरा तथा उसमे नियमों का पालन सम्पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा था। जिस पर स्पा सेंटर के संचालक दिलखुश सिंह निवासी भीलवाड़ा हाल चित्रकूट जयपुर,सक्षम निवासी सीकर और बहादुर सिंह राठौड़ निवासी सीकर हाल झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वहां मौजूद मिले 3 पुरुष व 2 महिलाओं को धारा 172 बीएनएसएस के तहत डिटेन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here