तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी

0
180

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में बजरी से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद 70 फीट तक घसीटते हुए ले गया। पुलिस के अनुसार घटना महल रोड स्थित वृंदावन चौराहे की है। यहां बजरी से भरा डंपर गलत दिशा से आ रहा था। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए एमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि डंपर ने तेज रफ्तार में गलत दिशा से आते हुए बाइक सवार को टक्कर मारी। सड़क पर घसीटते हुए ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कुछ देर तक सड़क पर अचेत पड़ा रहा। घायल की पहचान लालसोट के महाराजपुरा निवासी गिर्राज प्रसाद मीणा के रूप में हुई है। गिर्राज मीणा जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर होमगार्ड के पद पर तैनात है। हादसे के वक्त वे ड्यूटी पर जा रहा था।

हादसे के बाद डंपर चालक कुछ देर रुक कर हालात देखता रहा। फिर बजरी को चौराहे पर खाली कर मौके से फरार हो गया। डंपर की नंबर प्लेट पर जानबूझकर रंग पोता हुआ था। घायल गिर्राज प्रसाद के पिता ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here