नौनिहालों ने गुरु की मूर्त को चित्र के माध्यम से किया साकार

0
162
The children made the Guru's image come true through painting
The children made the Guru's image come true through painting

जयपुर। पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में सिंध प्रांत के महान संत प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक सद्गुरु स्वामी टेऊराम महाराज के पावन पंच दिवसीय जन्मोत्सव के चतुर्थ दिन 5 वर्ष से 20 वर्ष तक के नौनिहालों ने गुरु की मूर्त को चित्र के माध्यम से साकार किया । इस अवसर पर गुरु महाराज की समाधि स्थल को फलों की झांकी से सजाया । पावन जन्मोत्सव पर जयपुर सहित अजमेर, आगरा, चाकसू ओर आस पास के क्षेत्र के 139 प्रतिभागियों ने अपनी कला का हुनर बिखैरा संत मोनू राम ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय और 5 सांत्वना पुरस्कार से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । जन्मोत्सव के अवसर पर सायंकाल आचार्य श्री के विग्रहो‌ के समक्ष 139 भिन्न व्यंजनों का भोग लगाया।

मठरी, मैसूर पाक, खोराक, डोडा चटनी, हलवा, सान्टे, घर की निर्मित नमकीन,केक आदि व्यंजन आचार्य श्री के समक्ष अर्पित कर भोग लगाया गया । उत्सव के उपलक्ष में सामूहिक चालीसा का पाठ, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप आरती पल्लव प्रार्थना कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री मंदिर समाधि स्थल पर मनमोहक दर्शनीय फूल बंगले की अद्भुत झाकी का दर्शन किए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here