पूर्व छात्र नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंदिर प्रशासन पर लगाया आरोप

0
198
Former student leader Pushpendra Bhardwaj accused the temple administration
Former student leader Pushpendra Bhardwaj accused the temple administration

जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन को ठाकुरजी के दर्शन करने के नए नियमों जारी करना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। ठाकुर श्री के दर्शन को लेकर नए नियमों को चलते श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि मंदिर प्रबंधन ने वीआईपी लोगों को सुविधा देने के लिए श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन 25 फीट की दूरी से करने का नियम बनाया है इसके साथ ही दर्शन का समय केवल 40 सेकेंड तक का रखा है।

नए नियमों को लेकर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने गहरा रोष व्याप्त किया है। उनका आरोप है कि एकादशी और रविवार को जयपुर व आसपास के क्षेत्रों से गोविंद देवजी महाराज के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। लेकिन मंदिर प्रशासन के माध्यम से जारी किए गए नए नियमों के चलते बुजुर्गों और कमजोर दृष्टि वाले श्रद्धालुओं को ठाकुरजी के दर्शन करने में काफी परेशानी हो रही है।

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने दी मंदिर प्रशासन को चेतावनी

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण के अंदर माता-बहने भजन-कीर्तन कर दी । लेकिन नए नियमों के चलते मंदिर प्रांगण में भजन -कीर्तन करने और वहां बैठने पर मंदिर प्रशासन ने रोक लगा दी। उन्होने मंदिर प्रशासन से आग्रह किया है कि वो श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ ना करें और नए नियमों में बदलाव करें,अगर मंदिर प्रशासन ने अपने नए नियमों को वापस नहीं लिया तो लाखों श्रद्धालु अपने ठाकुरजी के दर्शनों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here