स्वामी टेऊँराम महाराज का जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया

0
152
Swami Teunram Maharaj's birth anniversary celebrated with devotion
Swami Teunram Maharaj's birth anniversary celebrated with devotion

जयपुर। सिंध प्रांत के महान संत, प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक,स्वामी टेऊँराम महाराज के 139 वें जन्मोत्सव पर अवसर पर देश की शीर्ष नेतृत्व वर्ग ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उद्योग व वाणिज्य तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस शुभ अवसर पर पत्र के माध्यम से अपनी भावपूर्ण शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा कि सदगुरु टेऊँराम जी महाराज की शिक्षाएं, उनकी वाणी, पद, छंद एवं भजन समाज को सच्चे मार्ग पर चलने के लिए निरंतर प्रेरित कर रही हैं। उनका जीवन समर्पण, सादगी और सेवा का अनुपम उदाहरण है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पत्र में लिखा

सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज का जीवन तप, त्याग, सेवा और साधना से परिपूर्ण रहा है। प्रेम प्रकाश पंथ के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, सेवा, आध्यात्मिक साधना और साहित्य के क्षेत्र में जो अमिट छाप छोड़ी है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का प्रकाश स्तंभ बनी रहेगी।

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश मंडल और स्वामीजी के अनुयायियों ने सभी के माननीयों द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। संतो द्वारा कहा गया कि यह शुभकामनाएं न केवल श्रद्धा का प्रतीक हैं, बल्कि सद्गुरु की शिक्षाओं के प्रति समाज के उच्च वर्ग की आस्था और सम्मान को भी दर्शाती हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here