जयपुर। श्री कल्याणजी डिग्गीपुरी लक्खी पदयात्रा संघ, जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान की सबसे विशाल एवं आस्था से परिपूर्ण पदयात्राओं में से एक डिग्गी कल्याणजी की 60वीं लक्खी पदयात्रा 31 जुलाई को चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी। पदयात्रा संघ के अध्यक्ष एवं संयोजक श्रीजी शर्मा ने बताया कि पंचरंगी ध्वज पूजन की छत्रछाया में इस वर्ष लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के सहभागी होने की संभावना है।
पदयात्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से कनक दंडवत कर डिग्गी कल्याणजी के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे। पदयात्रा के शुभारंभ पर चौड़ा रास्ता में आस्था के मेले जैसा माहौल होगा। चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड पर जगह-जगह भंडारे लगाए जाएंगे।
पड़ाव स्थल पर होंगे धार्मिक आयोजन
पदयात्री 31 जुलाई को बड़ के बालाजी, एक अगस्त को हरसूलिया, दो अगस्त को फागी, तीन अगस्त को चौसला में रात्रि विश्राम करते हुए चार अगस्त डिग्गी कल्याण जी मंदिर पहुंचेंगे। यहां शाम पांच बजे बस स्टैंड से मंदिर तक गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि पड़ाव वाले स्थानों पर भजन संध्या, रास लीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।