जयपुर। देवशयनी एकादशी के पावन पर्व पर 6 जुलाई को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में प्रातः काल मंगला झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया जायेगा एवम उसके पश्चात ठाकुर श्री जी को नवीन लाल रंग की नटवर वेश पोशाक धारण कराई जाएगी और विशेष अलंकारों पुष्प श्रृंगार किया जायेगा।
ग्वाल झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम स्वरूप को रथ पर विराजमान करके मंदिर के दक्षिण पश्चिम कोने पर स्थित तुलसा मंच पर ले जाया जाएगा और विराजमान कर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा शालिग्राम भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं तुलसी महारानी जी का पूजन किया जाएगा। पूजन के पश्चात भोग अर्पण किया जायेगा।
तुलसी महारानी जी एवं शालिग्राम भगवान जी की चार परिक्रमा एवम आरती की जाएगी। इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी शालिग्राम भगवान जी को खाट पर विराजमान कर निज मंदिर की एक परिक्रमा पश्चात वापस गर्भ ग्रह में विराजमान किया जाएगा। इसके पश्चात संध्या झांकी के आरती दर्शन होंगे।