शिक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री से की मुलाकात

0
311
Education Minister met Union Minister of Social Justice and Empowerment in New Delhi
Education Minister met Union Minister of Social Justice and Empowerment in New Delhi

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से नई दिल्ली में ​मुलाकात कर राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों से उन्हें अवगत करवाया तथा राज्य को और अधिक केंद्रीय सहयोग देने का आग्रह किया।

दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 70 लाख बच्चों का हैल्थ चैक अप करवाया। इसमें जो बच्चे अस्वस्थ पाए गए, उनका इलाज सरकारी खर्च से करवा रहे हैं।

दिलावर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में राजस्थान को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हर ग्राम पंचायत को टेंडर करने का अधिकार है, जिसके तहत पंचायत अपने गांवों की साफ—सफाई करवाती है।

उन्होंने कहा की जल्द ही सभी पंचायत को पाबंद कर दिया जाएगा कि आबादी क्षेत्र में रोज सफाई कार्य करने और कचरा संग्रह का कार्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कि इस बारे में केन्द्र सरकार से बात कर सफाई कार्य को मनरेगा से जोड़ने का नवाचार भी करने की योजना बनाई जा रही है।

दिलावर ने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ते वक्त मोबाइल पर पाबंदी लगाने और स्कूल समय में गैर शैक्षिक कार्य करने वाले शिक्षकों पर सख्ती बरतने के बाद पढ़ाई के स्तर में काफी सुधार आया है और उसके बेहद सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here