जयपुर। प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के द्वारा डॉक्टर्स डे 1 जुलाई के उपलक्ष में आयोजित समारोह में प्रदेश की विख्यात आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतु अग्रवाल को सेलिब्रिटी गेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के डॉक्टर जगदीश मोदी ने बताया कि डॉक्टर ऋतु अग्रवाल का योगदान चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय रहा है इनके द्वारा अब तक 3000 से अधिक आईवीएफ किये जा चुके हैं जिनकी सफलता की दर 90 प्रतिशत से भी अधिक है जो कि अंतरराष्ट्रीय मानदंडों से भी उच्च गुणवत्ता की है।
साथ ही डॉ. ऋतु के कई शोध राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए है इन सब कार्यों से उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में जयपुर का नाम रौशन किया है। इस प्रकार उनके चिकित्सा के योगदान को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के द्वारा इन्हें सेलिब्रिटी गेस्ट का अवार्ड दिया गया है।
अवार्ड मिलने के बाद डॉक्टर ऋतु अग्रवाल ने बताया आयोजन समिति के डॉ. सुनील गर्सा, डाॅ. शिवराज सिंह, डाॅ. जगदीश मोदी के द्वारा आर.आई.सी. में यह अवार्ड दिया गया।
यह अवार्ड 13 वर्षों की मेहनत का परिणाम है मैं यह अवार्ड में उन सभी 3000 से अधिक दम्पत्तियों को देना चाहूंगी जिनकी वजह से यह मुझे मिला है। चिकित्सक को सदैव ही संवेदनशीलता व स्पष्ट संवाद का आचरण रखना चाहिए जिससे कि आने वाले सभी मरीज चिकित्सक के साथ अच्छा रिश्ता बन सके इन्हीं सब का परिणाम यह अवार्ड है।