जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को सशक्त आवासीय अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन प्रमुख आवासीय योजना – गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार आवासीय योजनाओं की लॉटरी बुधवार को जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी द्वारा निकाली गई।
जेडीसी ने कहा नगरीय विकास मंत्री ने विधानसभा में आश्वासन दिया था कि जेडीए इसी वर्ष में 7 आवासीय योजनाएं विकसित करेगा और लॉटरी से आवंटन करेगा। बुधवार को निकाली गई तीन आवासीय योजनाओं एवं पूर्व की तीन आवासीय योजनाओं सहित कुल 6 योजनाएं लांच की जा चुकी है और शेष एक योजना भी शीघ्र लांच की जायेगी। जेडीए रीजन का विस्तार होना है, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री की अनुमति से नई योजनाएं विस्तार किये गये रीजन में लाई जायेंगी।
जेडीए का प्रयास रहा है कि काफी वर्षो बाद पुनः योजनाएं लांच कर लॉटरी से भूखण्डों का आवंटन किया जा रहा है। राजस्थान सरकार की मंशा है कि उचित दरों पर आमजन को अपना आशियाना बनाने हेतु भूखण्ड मिल सके। इस मंशा को पूरा करने हेतु जेडीए लगातार प्रयासरत है।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा कुल 765 भूखण्डों के ऑनलाइन आवेदन 16 जून, 2025 तक आमंत्रित किए गये थे। तीन आवासीय योजनाओं – गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार में पृथक-पृथक श्रेणियों के 765 भूखण्डों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। यह योजनाएं गरीब एवं मध्यम वर्ग के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
उन्होंने बताया कि नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 12 मई, 2025 को जेडीए परिसर में शुभारम्भ किया गया था। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में गरीब एवं मध्यम वर्ग के आवास का सपना साकार करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर में प्रमुख लोकेशन पर तीन आवासीय योजनाओं – गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार सृजित की गई थी।
जेडीसी ने बताया कि सफल आवंटियो द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजो की जांच जोन स्तर पर करवाई जाकर नागरिक सेवा केन्द्र में सरस्वती विहार योजना (जोन-12) का कैम्प दिनांक 15 व 16 जुलाई, 2025, गंगा विहार योजना (जोन-13) का कैम्प दिनांक 17 व 18 जुलाई, 2025 एवं यमुना विहार योजना (जोन-14) का कैम्प दिनांक 21 व 22 जुलाई, 2025 को आयोजित कर आवंटन सह मांग पत्र जारी किये जायेंगे।
गंगा विहार आवासीय योजना जोन-13 के ग्राम बस्सी के खसरा नं. 1629, 1930 व 1931 पर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.50 किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे, बस्सी रेलवे स्टेशन के समीपस्थ स्थित है एवं योजना में 30.00 मीटर चौडी सडक से पहुंच मार्ग उपलब्ध होता है। योजना में कुल 233 भूखण्ड है। उक्त योजना में 45 वर्ग मीटर से 120 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध है। 45 व.मी. तक के भूखंडों की संख्या 131, 45 व.मी. से अधिक 75 व.मी. तक के भूखंडों की संख्या 36 एवं 75 व.मी. से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 66 है। योजना की आरक्षित दर रुपये 14,000/- प्रति व.मी. है। योजना में 24 हजार आवेदन प्राप्त हुए।
यमुना विहार आवासीय योजना जोन-14 के ग्राम काठावाला तहसील-चाकसू के खसरा 23,25,26,37,38, 74,122,126 व 127 एवं ग्राम झुझारपुरा तहसील-चाकसू के खसरा 13,29,30,30/186, 31,68,70,87,88 एवं 89 पर जयपुर से चाकसू जाने वाली 90 मीटर टोंक रोड पर व जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। योजना में कुल 232 भूखण्ड है। उक्त योजना में 45 वर्ग मीटर से 220 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध है। 45 व.मी. तक के भूखंडों की संख्या 43, 45 व.मी. से अधिक 75 व.मी. तक के भूखंडों की संख्या 66, 75 व.मी. से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 74, 120 व.मी. से अधिक 220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 11 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों की संख्या 38 है।
योजना की आरक्षित दर रुपये 15,500/- प्रति व.मी. है। योजना में 19 हजार आवेदन प्राप्त हुए। जेडीए द्वारा सरस्वती विहार आवासीय योजना जोन-12 के ग्राम बेनाडमय दौलतपुरा, तहसील-रामपुरा डाबड़ी के खसरा नं. 389,389/1,388/966, 392/793 एवं 393 पर बेनाड रेलवे स्टेशन से लगभग 3.4 किलोमीटर दूरी पर एवं दौलतपुरा अंडरपास के समीप सीकर रोड से लगभग 6.1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। योजना में कुल 300 भूखण्ड है। उक्त योजना में 45 वर्ग मीटर से 220 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध है।
45 व.मी. तक के भूखंडों की संख्या 83, 45 व.मी. से अधिक 75 व.मी. तक के भूखंडों की संख्या 73, 75 व.मी. से अधिक 120 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 66, 120 व.मी. से अधिक 220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या 48 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंडों की संख्या 30 है। योजना की आरक्षित दर रुपये 11,000/- प्रति व.मी. है। योजना में 39 हजार आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।