भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

0
156
Tree plantation was done under the campaign
Tree plantation was done under the campaign "One tree in the name of mother" on the birthday of BJP state president Madan Rathore

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर हरित राजस्थान का संदेश दिया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मचारियों का सम्मान कर उन्हें मिठाई वितरित की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भाजपा के “सेवा ही संगठन” संकल्प को साकार करता है। इस विशेष आयोजन में भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, अजीत माँडण, मिथिलेश गौतम, स्टेफी चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता अपूर्वा सिंह एवं प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर जिला महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने भाग लिया और सभी ने सफाईकर्मियों का आत्मीय सम्मान कर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिन की खुशी साझा की।


कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिवस पर पूरे राजस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, पूजन, हवन, दान-पुण्य, पौधारोपण एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य शामिल रहे। इन सभी आयोजनों का उद्देश्य राठौड़ के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here