जयपुर। शिवदासपुरा इलाके में ट्रेन के आगे एक बुजुर्ग ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकरी में सामने आया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने पहले रेलवे फाटक के पास अपनी बाइक खड़ी की और फिर इसके बाद ट्रेन के आते ही उसके सामने छलांग लगा दी। करीब 500 मीटर दूरी तक शव के टुकड़े बिखर गए। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया कि टोंक के मालपुरा हाल प्रताप नगर जगतपुरा निवासी रामअवतार जैन (72) ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या की। जो पिछले दो साल से यहां परिवार सहित रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि रामअवतार जैन अपनी लूना (दुपहिया वाहन) लेकर घर से निकले थे और शिवदासपुरा के मलवा रेलवे फाटक पहुंचे। जहां रेलवे फाटक के पास अपनी लूना को खड़ी की और कुछ देर में ही ट्रेन के आते ही उसके सामने छलांग लगा दी।
ट्रेन की टक्कर लगने से शव के टुकड़े होकर ट्रैक पर बिखर गए। शिवदासपुरा थाना पुलिस आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची। ट्रेन से टकराकर करीब 500 मीटर दूरी तक बिखरे शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह होना सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।