जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के दूदू में नेशनल हाईवे 48 पर गुरुवार सुबह ट्रक और ट्रेलर में हुई भिड़ं में दो लोग जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया और दोनों जले हुए शवों को दूदू के उप जिला अस्पताल में रखवाया।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 48 पर पड़ासोली के पास गुरुवार सुबह एक ट्रक ने अचानक आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में आग लग गई और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे के दौरान ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति ट्रक के केबिन में फंस गए और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को दूदू के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है।वहीं मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर हाईवे पर पड़े दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर रास्ता खुलवाया।