जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर (जस) की ओर से से सीतापुरा में स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में जस 2025 द प्रीमियम बी टू बी शो में जयपुर के रंगीन रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का भव्य संसार सजने जा रहा है। जस शो देश के सबसे बड़े बीटूबी शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में जस-2025 अंतरराष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लेटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रून व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ बहुमूल्य और अर्द्ध-बहुमूल्य रंगीन पत्थर का प्रदर्शन करने वाले है।
जस-2025 उद्घाटन समारोह जेएस-2025 का उद्घाटन आज सुबह टाइटन कंपनी (तनिष्क) के एमडी सी के वेंकटरमन जो कि देश का सबसे बड़ा खुदरा आउटलेट श्रृंखला है एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड,गजेन्द्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्री, भारत सरकार डा. सतीश पूनिया प्रभारी हरियाणा बीजेपी मुख्य सचिव सुधांश पंत,अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक गुप्ता,पीएचडी सचिव प्रवीण गुप्ता भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।
ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एंव जस के सह-संयोजक राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इसमें इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्प्ले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं।
शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।
जस-2025 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर पॉलिश और संसाधित रत्न के लिये रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का जस-2025, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा।