जयपुर। धर्म रक्षा समिति,शास्त्री नगर जयपुर के तत्वावधान में 13 जुलाई रविवार को खंडेलवाल कॉलेज परिसर में 151 पार्थिक शिवलिंगों की पूजन-अर्चना वैदिक विद्वानों के सानिध्य में संपन्न होगा । जयपुर में पहली बार धर्म रक्षा समिति की ओर से सर्व जातिय के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी समाज सहित कच्ची बस्ती के वासिंदे भी शिव पार्थिक पूजा में शामिल हो सकेंगे।
समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि बच्ची बस्ती के लोगों को धार्मिक अनुष्ठान के अवसर नहीं मिल पाते है और हमेश वो धार्मिक अनुष्ठानों से वंचित रहे जाते है। इसलिए 13 जुलाई रविवार को सर्व जातियों के लिए पार्थिक शिव पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को प्रात 10 बजे से पार्थिक शिव पूजन एवं दुग्ध,गंगा जल से शिव भगवान का अभिषेक प्रारंभर होगा। पार्थिक शिव पूजन के लिए अब तक 130 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुका है। जिसके पश्चात तीन बजे महाआरती की जाएगी।
समिति के महामंत्री भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में कार्यक्रम संरक्षण रणजीत सिंह सोडाला एवं पंडित रामकिशन शर्मा के माध्यम से सभी यजमानों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस निशुल्क पार्थिक शिव पूजा में सभी यजमान पुरुष कुर्ता पायजामा व महिलाएं लाल,पीली साड़ियों में पूजा -अर्चना कर सकेगी। समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस पार्थिक शिव पूजा में जयपुर के प्रमुख मठ एवं मंदिरों के महंत ,पुजारी भी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होगे।
चूरमा -दाल -बाटी की लगेगी पंगत
समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर सभी भामाशाहों को, समिति के पदधिकारियों, के लिए दाल-बाटी चूरमा की गोठ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंगत प्रसादी के रुप में सभी प्रसाद ग्रहण करेंगे।